भीलवाड़ा (हलचल) कोरोना बढते संक्रमण में ज्यादा से ज्यादा जांचे करने के लिए राजमाता विजेयाराजे सिन्धिया मेडिकल कॉलेज ने तैयारियां शुरू कर दी है। अभी मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए 4 मशीनें लगी हुई है। जिससे से रोजना 8 सौ से 12 सौ के करीब जांच हो रही है। मेडिकल कॉलेज में अब तक 84 हजार 264 जांचे की जा चूकी है। वहीं कॉलेज ने जांचों की क्षमता बढाते हुए 3 हजार जांचे प्रतिदिन करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिससे की अधिक से अधिक जांचों की समय पर रिपोर्ट प्राप्त हो सकें।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.शलभ शर्मा ने कहा कि कोरोना जांच के लिए यहां पर 4 आरटीपीसीआर मशीनें लगायी गयी है। यहां पर रोजना हमारे पास 700 से 800 जांचे आ रही है। यहां जांच के लिए भीलवाड़ा के साथ ही चित्तौडगढ, धौलपुर और अजमेर के सैंपल आये है। अब तक 84 हजार 264 जांचे हुई जिनमें से 78 हजार 1 सौ 58 सैंपल नेगेटिव और 3 हजार 1 सौ 41 सैंपल पॉजीटिव आये है। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अब हम सैंपल जांच का दायरा बढाते हुए इसे 3 हजार तक पहुचाने का प्रयास कर रहे है। वहीं कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में 29 वेंटीलेटर भी सरकार द्वारा प्राप्त हुए है। जिनमें से 19 यहां पर लगाये जा चूके है और 10 का इंस्टोलेशन जल्द किया जायेगा। यहां पर 129 बेडों पर ऑक्सीजन पाईप की सुविधा प्रदान है और हम इसमें 112 बैडों पर ऑक्सीजन बढाने के टेण्डर निकाल दिये गये है।